दुर्ग पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, दिवाली के बाद ‘गौरा-गौरी’ पूजा में हुए शामिल, हाथ पर खाए कोड़े

0
100

छत्तीसगढ़ में दिवाली के एक दिन बाद गौरा-गौरी की पूजा की जाती है। इस दिन खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस रस्म में शामिल होते हैं। सोमवार को गौरा-गौरी की पूजा के लिए दुर्ग जिले के जांजगीर में पहुंचे। वहां उन्होंने पूजन कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। फिर अपने हाथों पर कोड़े खाए।

दुर्ग के जांजगीर में दिवाली के एक दिन बाद गौरा-गौरी पूजा के दिन एक अनुष्ठान के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बांह पर कोड़े मारे गए। मुख्यमंत्री हर साल इस लोक अनुष्ठान में हिस्सा लेते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस पूजा के मौके पर सोंटे के प्रहार से अनिष्ट टलते हैं और खुशहाली आती है।

वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री मोदी, रमन सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर लें, अजीत पवार के खिलाफ कार्रवाई कर लें, हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ कार्रवाई कर लें। जो लोग मोदी वाशिंग पाउडर में धुलकर आए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें, उसके बाद बात करें।