दुर्ग। प्रदेश के एक शेयर ट्रेडिंग कारोबारी की हत्या कर दी गई। उसे मारकर उसके ही मुंह बोले मामा ने जंगल में फेंक दिया था। कारोबारी की लाश महासमुंद रोड के जंगलों से बरामद कर लिया है। व्यवसायी और उसके मामा के बीच डेढ़ लाख रुपए के लेन-देन का विवाद था।
खबर है कि व्यवसायी, मोंटू नाम के अपने मामा को पैसे नहीं लौटा रहा था। इसके बाद मामा ने प्लानिंग के तहत भांजे का अपहरण किया। उसे दोस्तों के साथ सिमगा स्थित फार्म हाउस में ले गया। सभी ने मिलकर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने एक दिन तक फार्म हाउस में रखा। अगले दिन शव को कुल्हाड़ी से 9 टुकड़ों में काटकर तीन बोरियों में भर लिया। दो बाेरी शिवनाथ नदी में और तीसरी को महासमुंद के जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने जांच के बाद मास्टरमाइंड मामा समेत 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ की जा रही है।