CG की मोस्ट वांटेड महिला नक्सली अरेस्ट, NIA ने पकड़ा, इसके हमले से मारे गए थे 22 पुलिस जवान

0
240
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर।  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ मामले में एक वांछित महिला नक्सल कैडर को गिरफ्तार किया है, जिसके परिणामस्वरूप 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 2021 में 30 से अधिक कर्मियों को चोट लगी। एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मड़काम उनगी उर्फ कमला को रविवार को बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र से भाकपा (माओवादी) के सशस्त्र सदस्यों द्वारा एक पुलिस दल और सुरक्षा बल के जवानों पर बीजापुर जिले के टेकलगुडियाम गांव के पास हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

मामला शुरू में बीजापुर जिले के तर्रेम पुलिस स्टेशन द्वारा जून 2021 में दर्ज किया गया था और बाद में 5 जून, 2021 को एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया था।