CG NEET UG 2024 की मेरिट लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ में कुणाल ने किया टॉप, देखिए लिस्ट

0
95
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। CG NEET UG 2024 के लिए मेडिकल प्रवेश की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन की ओर से जारी इस लिस्ट में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए चयनित छात्रों के नाम शामिल हैं। NEET UG (MBBS/BDS) 2024 छत्तीसगढ़ राज्य मेरिट सूची में प्रथम स्थान गौरव कुणाल अजवानी को मिला है, जिन्होंने 2640 ओवरऑल रैंक हासिल किया है।

मेरिट लिस्ट के टॉप टेन में प्रथम स्थान कुणाल अजवानी, दूसरा स्थान नैशा उबेजा, तीसरा स्थान मेधावीद बरलोटा, चौथा स्थान राजीव लोचन अग्रवाल, पांचवां स्थान प्रतिष्ठा दास ने प्राप्त किया है। छठवें नंबर पर अभिषेक सतपथी, सातवें नंबर पर वेदांत सिंघानिया, आठवें नंबर पर शिव पुरी गोस्वामी, नवमें नंबर पर चंचल देवांगन, दसवें नंबर पर क्षिप्र पाटीदार हैं।

लिस्ट देखें इस लिंक में

https://cgnow.in/wp-content/uploads/2024/08/NEET-UG-202420CG20STATE20MERIT20LIST-ROUND201.pdf