बस्तर में तैनात सुरक्षा बलों के आत्महत्या की घटना थमने का नाम ही नही ले रही है। एक बार फिर कांकेर जिले के हल्बा चौकी अंतर्गत एक सीएएफ के जवान ने अपने ही सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि जवान हल्बा चौकी के संतरी ड्यूटी में तैनात था, उसी वक्त सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जवान चंद्रशेखर यादव धमतरी जिले के रुद्री थाने अंतर्गत का रहने वाला था और बीजापुर में सीएएफ के 15 वी बटालियन में पदस्थ था आत्महत्या का कारण अज्ञात है जांच की जा रही है।