रायपुर के पंडरी इलाके में फ्लैट के अंदर चली गोली, पूरी सोसायटी में मचा हड़कंप

0
265

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पंडरी क्षेत्र के पास करिश्मा अपार्टमेंट में गोली चलने की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि करिश्मा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 502 में गोली चलने की घटना की सूचना मिली। उस घटना के बाद पूरी सोसायटी में हड़कंप मच गया है। पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
फिलहाल अब तक इस बात कि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि गोली बाहर चली है या फिर घर के ही अंदर चलाई गई। पुलिस और FSL के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी अब तक नहीं आई है।