रायपुर में क्रिकेट मैच टिकट की कालाबाजारी, दलाल- मुनाफाखोर यहां भी सक्रिय

0
290
रायपुर। भारत-न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में खेला जाने वाले दूसरे वनडे के लिए आनलाइन टिकट तत्काल बुक हो जाने की वजह से कई लोगों को टिकट नहीं मिला है। इससे क्रिकेट प्रेमियों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। यह भी कहा जा रहा है कि कहीं ना कहीं टिकट की कालाबाजारी हो रही है।

 

दरअसल, नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे से भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा। इस मैच को देखने के लिए 18 जनवरी को शाम 4 बजे बीसीसीआई कोटे की लगभग 3 हजार टिकट की बुकिंग शुरू करने की घोषणा छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से की गई थी। टिकट बुकिंग के लिए संघ ने पेटीएम पेमेंट गेट वे को अधिकृत किया था। लेकिन बुकिंग शुरू होने से पहले ही पूरी टिकट बुक हो गए।

 

इधर, सुबह से ही एक बार फिर मैग्नेटो मॉल के पास स्थित रायपुर जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में आनलाइन टिकट बुकिंग कराने वालों की भीड़ एंट्री टिकट के लिए जुटी। वहीं शाम 4 बजे जब क्रिकेट संघ के दफ्तर बीसीसीआई कोटे की सीट बुकिंग के लिए लोग पहुंचे। अव्यवस्था के चलते जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में कार्यरत एक गार्ड से भी युवाओं की झूमाझटकी हो गई। उन्होंने कहा कि मैच शहर में हो रहा है, इसलिए स्थानीय दर्शक पैसा देकर टिकट खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन उन्हें भी यह नहीं मिल रहा है।

 

तत्काल टिकट समाप्त हो जाने से शहर के लोग हैरान हो गये। लोग अब आशंका जता रहे हैं कि 21 जनवरी को मैच से पहले कहीं टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग न हो जाए। यहां बुधवार को शाम 4 बजकर 5 मिनट में ही पेमेंट गेट वे पर बुकिंग आप्शन पर जाते ही टिकट सोल्ड दिखाने लग गया।