गौठान जाने वाले भाजपाइयों को CM भूपेश बाेले- इनकी गाड़ियों में कुत्ते घूमते हैं, अब चुनाव आया तो…

0
284
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। मुख्यमंत्री ने भाजपा के गौठान वाले अभियान को लेकर कहा- बीजेपी को गौशाला और गौठान में अंतर समझ में नहीं आता है। और दूसरी बात ये है कि बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमने वाले, उनकी गाड़ियों में विदेशी कुत्ते रहते हैं, अब ये गाय और गरवा के बारे में क्या समझेंगे। चुनाव आ गया तब गौठान जा रहे हैं। उससे पहले नहीं गए थे।

आगे कहा, गौठान जा रहे हैं अच्छी बात है। लेकिन कुछ अच्छे सुझाव देना चाहिए। जिसे हम भी अमल कर सकें। कुछ कमी या खामियां है उसको सुधार सकें। लेकिन 1 दिन गोढ़ी के गौठान में गए और बता दिया कि 13 करोड़ का घोटाला हो गया। इनकी स्क्रिप्ट पहले से तय थी और फिर इन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिया।

भूपेश बघेल ने कहा, मध्यप्रदेश गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष आए थे, तारीफ करके गए। केंद्रीय मंत्री सांसदों की टीम तारीफ करके गई। गुजरात की टीम आ गई, कितनी ही विधानसभा की टीम आई-गई जो अध्ययन करके जा रही है। और इनको भ्रष्टाचार नजर आ रहा है।

मुख्यमंत्री ने ये बयान रायपुर में दिया। दरअसल भाजपा के नेता  आए दिन गौठान जाकर वहां की खामियां उजागर कर रहे हैं।