बिलासपुर । छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की तस्वीर लगाकर ठगी का कांड करने वालों को पुलिस ने पकड़ा है। इन्हें मिजोरम से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दो आरोपी आपस में भाई हैं। दोनों के दोनों ऑटो मोबाइल इंजीनियर हैं।
खबर है कि इन बदमाशों ने अपने नंबर पर वाट्सएप DP में चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी का फोटो लगा लिया और अंबिकापुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश (DJ) को मैसेज कर अमेजन का गिफ्ट कार्ड मांगा। रुपयों के लेन-देन की कोशिश की।
हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल अधिकारी को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को बताय और लोकेशन के आधार पर मिजोरम से दो युवक पकड़े गए।