रायपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख डॉ मोहन भागवत रायपुर आ रहे हैं। 10 से 12 सितंबर को यहां संघ की अहम बैठकें होंगी। पहला मौका है जब राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक खुद मोहन भागवत लेंगे।
इस बैठक में बीजेपी से ताल्लुक रखने वाले नेता भी शामिल होंगे। ये बैठक स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना के पास जैनम जैन भवन में होगी। इस बैठक में संघ की विचारधारा वाले 37 संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री व संगठन मंत्री शामिल होंगे।