Advertisement Carousel

वीकेंड पर चला फुकरों का जादू, तीसरे दिन की धूआंधार कमाई से फुकरे 3 ने हासिल किया ये आंकड़ा

0
106

नई दिल्ली: पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा फुकरे 3 में अपने मजेदार रोल के साथ वापस लौटे हैं, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. पहले दिन की जबरदस्त ओपनिंग करते हुए फुकरे 3 ने जो कमाल दिखाया. वह दूसरी दिन कम हो गया. लेकिन एक बार फिर शनिवार को उछाल के साथ फुकरे 3 की कमाई 25 करोड़ पार पहले ही वीकेंड में हो गई है. वहीं तीन दिनों का कलेक्शन काफी अच्छा देखने को मिल रहा है. वहीं उम्मीद है कि संडे को भी यह कलेक्शन जबरदस्त होने वाला है और फिल्म 30 करोड़ का आंकड़ा पहले ही वीकेंड पर पार कर जाएगी.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, तीसरे दिन फुकरे 3 ने 11.30 करोड़ की शुरुआती कमाई की है. इसके बाद फिल्म की 3 दिनों की कमाई 27.93 करोड़ हो गई है. वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 30 करोड़ पार हो चुका है. दो दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन 8.82 करोड़ की ओपनिंग करते हुए फुकरे 3 ने अपना खाता खोला था. इसके बाद दूसरे दिन 7.81 करोड़ की केवल कमाई फिल्म ने की थी. लेकिन यह नई बॉलीवुड रिलीज के आगे काफी ज्यादा थी.

Narendra Modi

बता दें, फिल्म फुकरे साल 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जबकि साल 2018 में फुकरे रिटर्न्स आई थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इन तीनों फिल्मों का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है. जबकि प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी हैं. हालांकि फुकरे 3 में अली फजल नहीं हैं. जबकि फिल्म का बजट केवल 40 करोड़ का है, जो कि एक हफ्ते में फिल्म हासिल कर सकती है.