Advertisement Carousel

बुलेट राइडर्स कहेंगे हैलो जिंदगी, देंगे नशा मुक्त जिंदगी जीने के टिप्स, रायपुर पुलिस ने किया रैली को रवाना

0
107

रायपुर । रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान हैलो जिंदगी के तहत आज  छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब द्वारा रायपुर पुलिस के साथ मिलकर बाइक रैली निकली गयी है,जो रैली रायपुर से निकलकर झोझा वाटरफॉल पेंड्रा, गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही तक जाएगी तथा रास्ते मे पड़ने वाले सभी गाँवों एवं शहरों में हैलो जिंदगी अभियान के तहत आम जनता के बीच मे नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए नशामुक्ति के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे।। इस रैली में पुलिस की ओर से  मयंक गुर्जर (भापुसे), छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब के सदस्य अमित बाघ, डॉ. वरुण ताम्रकार,अभिनीत ताम्रकार, गीतेश ताम्रकार तथा क्लब के अन्य 40-50 राइडर द्वारा हिस्सा लिया गया।

Narendra Modi