CG के दाे IAS अफसरों, अनवर ढेबर और त्रिपाठी पर नाेएडा में FIR, शराब घोटाला कांड में नया मोड़

0
192

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो IAS अफसर, काराेबारियों पर प्रवर्तन निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर हेमंत कुमार ने नोएडा के कासना थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है। ये सभी पहले से ही शराब घोटाला मामले में आरोपी बताए गए हैं। अब नोएडा की पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें आबकारी विभाग के अधिकारी रह चुके ITS अफसर अरुण पति त्रिपाठी, आईएएस निरंजन दास, होलोग्राम कारोबारी विधु गुप्ता, अनवर ढेबर और एक वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर शामिल है। इन सभी के खिलाफ धारा 420, 468 ,471 ,473 ,484, 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है। ये मामला फर्जी होलोग्राम से शराब की बोतलों का धंधा करने, अधिाकरियों को कमीशन देने का है।