Advertisement Carousel

रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 17 ट्रेंने रहेंगी रद्द

0
124

छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Narendra Modi

मिली जानकारी के अनुसार नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड में तीसरी लाइन को जोड़ने और नॉनइंटरलॉकिंग का काम शुरू किया जाना है जिस वजह से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से होकर महाराष्ट्र जाने वाली 17 ट्रेनें रद्द की गई हैं।

इन दिनों छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में रेलवे ट्रैक से सम्बंधित कार्य चल रहा है। वही इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी लगातार काम चल रहा है। रेल यात्रा बेहतर बनाने के लिए नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी लाइन पर भी काम शुरू कर दिया गया है।

इसमें कामटी रेलवे स्टेशन से तीसरी लाइन जोड़ने का काम होगा। 22 जुलाई से 25 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा, जिस वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल

22 से 25 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल

22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल

22 से 25 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल

22 से 24 जुलाई तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस

22 से 24 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस

22 से 24 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस

23 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

22 से 25 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 08767 रायपुर-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल

22 से 25 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 08768 इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

22 से 25 जुलाई को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल

22 से 25 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल

22 से 25 जुलाई को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल

22 से 25 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 08714 इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल

22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08716 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल

22 से 25 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल

22 से 24 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल