Advertisement Carousel

CG: फूलोदेवी नेताम ने महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

0
188

रायपुर। फूलोदेवी नेताम ने महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. जानकारी के मुताबिक महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा पत्र भेजा है. बता दें कि फूलोदेवी नेताम वर्तमान में राज्यसभा सांसद भी हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस संगठन और सरकार में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है।

Narendra Modi

कौन है फूलोदेवी नेताम

फूलो देवी नेताम बस्तर संभाग के कोंडागांव की रहने वाली हैं. छत्तीसगढ़ में उनकी गिनती वरिष्ठ महिला आदिवासी नेताओं में होती है. लोकसभा चुनाव के दौरान कांकेर सीट से उन्हें ही कांग्रेस से टिकट दिए जाने की चर्चा थी, लेकिन आद में उन्हें टिकट नहीं मिला. बाद में पार्टी ने राज्यसभा सांसद की टिकट दी और संसद तक उन्हें पहुंचाया.