उद्योगपति के घर के बाहर आयकर विभाग के वाहनों की लगी कतार, बिलासपुर में IT की दबिश

0
192
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बिलासपुर। सत्या पॉवर के ठिकानों पर केन्द्रीय आयकर टीम की रेड पड़ी है. टीम ने कार्यालय, निवास और फैक्ट्री में एक साथ रेड मारी है. मंगलवार तड़के हुई रेड की कार्रवाई से व्यापारी जगत में हड़कंप मच गया है. हंसा विहार स्थित सत्या पावर के मालिक राम अवतार अग्रवाल, पवन अग्रवाल के घर बंद कमरे में जांच पड़ताल जारी है.

जानकारी के मुताबिक 20 से ज्यादा गाड़ियों में टीम दबिश देने पहुंची है. आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी समेत मनीलॉड्रिंग की शिकायत पर टीम कार्रवाई करने पहुंची है. जांच जारी है. बता दें की सत्या पावर उद्योग समूह बिजली उत्पादन के साथ ही स्टील के साथ ही कंस्ट्रक्स के काम से जुड़ा है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार सत्या पावर के मालिकों के विरुद्ध टैक्स चोरी की जांच चल रही है।