Advertisement Carousel

NDTV में अब चलेगी छत्तीसगढ़ के पूर्व CS सुनील कुमार और ब्यूरोक्रैट अमन सिंह की, बोर्ड में मिली जगह

0
281

रायपुर। एनडीटीवी के बोर्ड में छत्तीसगढ़ के पूर्व चीफ सेकरेटरी सुनील कुमार और पूर्व ब्यूरोक्रेट अमन कुमार सिंह की नियुक्ति की गयी है। सुनील कुमार नॉन एग्जीक्यूटिव और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होंगे जबकि अमन सिंह को नॉन एग्जीक्यूटिव और नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर भी बनाया गया है।

Narendra Modi

साथ ही वहीं संजय पुगलिया को भी एनडीटीवी की बोर्ड में शामिल किया गया है। सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण, जिन्हें पहले ही बोर्ड में नियुक्त कर लिया गया था।

अडानी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा, “अदाणी समूह एनडीटीवी को वैश्विक समाचार संगठन में बदलेगा। वहीं एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड के सीईओ संजय पुगलिया ने राधिका रॉय और प्रणय रॉय को एक दोस्ताना और निर्बाध बदलाव के लिए धन्यवाद दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि एनडीटीवी को एक बहुआयामी मल्टी-मीडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म बनना। चैनल में क्षेत्रीय सामग्री, नए प्रारूपों, वैयक्तिकरण के साथ डिजिटली पहुंच भी दर्शकों के बीच बनायी जायेगी। हम ऐसे समाचार देंगे जो वास्तव में भारतीय नागरिकों और भारत में रुचि रखने वालों के जीवन में मूल्य जोड़ते हैं।