रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो बाइकों के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। यह पूरा मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को NH-49 पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 साल की बच्ची समेत 2 लोगों की मौत हो गई। ग्राम झलमला में गाहिर मेला लगा हुआ है, जिस वजह से बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही हो रही थी। बताया जा रहा है कि, इसी वजह से यह हादसा हुआ है।
मृतकों में स्थानीय युवक भी शामिल
मृतकों की शिनाख्त हो गई है। गढउमारिया निवासी सुखदेव फोबिया ( 27) और पांच साल की बच्ची कुहू सिदार थे। वहीं मृतकों में एक स्थानीय ग्रामीण भी शामिल है। वहीं मृतक सुखदेव फोबिया की पत्नी रीमा फोबिया (26), खेमराज साव (14) और कोतरलिया निवासी रॉकी उर्फ हरिकृष्ण पटेल गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल उनका इलाज जारी है।