राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 15 साल की लड़की से 3 युवकों ने गैंग रेप किया। परिचित युवक झांकी दिखाने के बहाने लड़की को ले गया था। इसके बाद जबरदस्ती शराब पिलाकर अपने दोस्तों के साथ उसका रेप किया। फिर नशे की हालत में लड़की को शहर के एक इलाके में छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय 15 साल की लड़की 10 सितंबर की शाम घर लौट रही थी। इसी दौरान सिंधी कॉलोनी में जीई रोड के पास लड़की की पहचान का युवक सूरज यादव (20) मिल गया। उसने लड़की से डोंगरगढ़ में झांकी देखने जाने की बात बताई। सूरज ने कहा कि वह साथ चले, बाद में बाइक से घर छोड़ देगा। इस पर लड़की मान गई और बाइक पर उसके साथ बैठ गई।
कुछ दूर जाने के बाद सूरज का साथी जितेंद्र रजक मिल गया। उसे भी लड़की के पीछे बाइक पर बैठने को कहा। लड़की ने विरोध किया, लेकिन दोनों उसे जबरदस्ती तुमडीबोड मुरमंदा की ओर सुनसान इलाके में ले गए। वहां आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी सन्नी कुमार रजक बुला लिया। आरोप है कि तीनों ने चाकू दिखाकर लड़की को जबरदस्ती शराब पिलाई और खुद भी पी।
इसके बाद नशे में धुत आरोपियों ने लड़की से दुष्कर्म किया। फिर लड़की को शहर में छोड़कर भाग निकले। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। वह लड़की को लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने मंगलवार को घेराबंदी कर तीनों आरोपियों सूरज यादव, सन्नी कुमार रजक और जितेंद्र रजक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 363, 376, 376 डी और पॉक्सो एक्ट 4, 6 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
where can i get generic clomiphene price cost generic clomid without rx where buy clomiphene where can i buy clomid price clomiphene price cvs where buy clomiphene without dr prescription where can i buy generic clomid pill
This website positively has all of the low-down and facts I needed about this case and didn’t identify who to ask.
More articles like this would remedy the blogosphere richer.
cost rybelsus 14mg – cost periactin 4 mg order cyproheptadine
buy cheap generic domperidone – buy motilium generic flexeril 15mg canada
buy inderal 20mg pills – inderal order online methotrexate online order
buy generic amoxil – buy generic combivent ipratropium price