गरियाबंद में 10वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, बोर्ड परीक्षा में फेल होने से थी परेशान

0
62

गरियाबंद। जिले से एक दुखद घटना सामने आई है. एक छात्रा ने जंगल में जाकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि दसवीं कक्षा में फेल होने से छात्रा काफी परेशान थी. जिससे उसने ये आत्मघाती कदम उठाया है. यह मामला बिंद्रानवागढ़ चौकी क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, बिंद्रानवागढ़ चौकी बोईरबेड़ा गांव निवासी छात्रा मालती नेताम आज सुबह घर से निकली और पास के जंगल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने लटकते शव को देखा और परिजनों को सूचना दी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम करने गरियाबंद ले आई है. परिजनों ने बताया कि छात्रा मालती नेताम 10वीं का रिजल्ट फेल होने के बाद से लगातार परेशान रहती थी. घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है.