210 पदों के लिए आ गए 1.40 लाख फॉर्म, छत्तीसगढ़ में होने जा रही है सबसे बड़ी सरकारी भर्ती

0
262

 

रायपुर । प्रदेश की सबसे बड़ी सरकारी नौकरियों में भर्ती होने जा रही है। इसमें 210 पदों के लिए करीब 1 लाख 40 हजार फॉर्म आए हैं। ये CGPSC स्टेट सर्विस एग्जाम के लिए है। 12 फरवरी को प्री एग्जाम होने जा रहे हैं।

इस बार 19 विभागों के प्रस्ताव के आधार पर यह भर्ती हो रही है। कुल 210 पद भरे जाएंगे। डिप्टी कलेक्टर के लिए 15 पोस्ट हैं। लेकिन डीएसपी के केवल 8 पद हैं। पिछली बार डीएसपी के 30 पोस्ट थे। अफसरों का कहना है कि प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है।

राज्य के 28 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, अंबिकापुर, बैकुंठपुर (कोरिया), बलौदाबाजार, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कांकेर, कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, बलरामपुर, सुरजपुर, मंुगेली, गरियाबंद समेत अन्य शामिल हैं