रायपुर । छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने फिर सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। मीडिया के सवालों में उन्होंने कहा है- चुनाव से पहले अपने भविष्य को लेकर कोई निर्णय लेंगे। ये बातें उन्होंने प्रदेश के प्रभावी पद दिए जाने के संदर्भ पर कहा, वो ये भी बोल गए कि कोई भी अपने से मुख्यमंत्री नहीं बनता, न ही बन सकता है। इसकी एक प्रक्रिया होती है। सब कुछ हाईकमान पर है वह जैसा निर्णय करे।
सूरजपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान सवाल हुआ कि यहां के कार्यकर्ता आप को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। अगले साल चुनाव है। ऐसे में इन कार्यकर्ताओं को कैसे मनाएंगे। जवाब में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा, यह तो कार्यकर्ताओं पर है कि वे किस बात को लेकर काम करना चाहेंगे।