छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश की संभावना जताई है. रायपुर और बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा भी सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मानसून की गतिविधिों में आज से फिर तेजी आने की संभावना है. प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल के गंगामय क्षेत्र में एक ऊपरी चक्रवात बनता नजर आ रहा है, जिसका असर प्रदेश के मौसम पर भी देखने को मिलेगा. जबकि एक ट्रफ लाइन भी छत्तीसगढ़ से गुजर रही है, जिससे प्रदेश में नमी बनने से बारिश की संभावना फिर से बन गई है. मौसम ने मंगलवार के बाद से ही करवट ली थी और शाम के वक्त भी कई जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया था.
इन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट
बिलासपुर
कोरिया
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
गोरेला-पेंड्रा-मरवाही
सूरजपुर
दुर्ग
रायपुर-बिलासपुर भी भीगेंगे
मौसम विभाग ने रायपुर और बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बीते 24 घंटे के दौरान भी यहां के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई थी. जबकि आने वाले दो दिनों में यहां फिर से तेज बारिश होने के आसार बन रहे हैं. बता कि मानसून की जून की शुरुआत में कुछ दिनों तक कमजोर रहा था, लेकिन बाद में मानसून की गतिविधियों में तेजी आई और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया था.
प्रदेश में 10 फीसदी ज्यादा बारिश
छत्तीसगढ़ में इस बार के मानसून सीजन में अच्छी बारिश हुई है. प्रदेश में औसतन बारिश की बात की जाए तो इस बार 10 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब तक 647.3 प्रतिशत बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक कुल 714 प्रतिशत पानी गिर गया है, यानि 10 प्रतिशत ज्यादा पानी गिर गया है.