देखिए पहली तस्वीर, विष्णु देव साय बने छत्तीसगढ़ के नए सीएम

0
143
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अगला सीएम कौन होगा, इस पर सस्पेंस खत्म हो गया है। 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए इसके बाद बीजेपी नेतृत्व ने नए सीएम का ऐलान कर दिया। विष्णु देव साय को जिम्मेदारी दी गई है। ओम माथुर, रमन सिंह, मनसुख मांडविया, अरुण साव ने दी बधाई। आज रायपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी जिसमें विधायकों संग बात की गई। इसी के बाद विष्णु देव साय के नाम पर मुहर लगी। बैठक में आलाकमान से तय किए गए तीनों पर्यवेक्षक भी शामिल थे।

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के नए सीएम का चुनाव करने से पहले विधायक दल की रायपुर में बैठक हुई। इसमें पार्टी के तीन पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम बैठक में मौजूद रहे। पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और राज्य के लिए पार्टी के सह-प्रभारी नितिन नवीन भी वहां मौजूद थे। इसी दौरान विष्णु देव साय पर मुहर लगी।

रमन सिंह समेत रेस में थे ये दिग्गज
यह पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि अगर पार्टी 2003 से 2018 तक तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके रमन सिंह को नहीं चुनेगी तो वह किसी OBC या आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाएगी। इसी के तहत साय पर मुहर लगी। वो प्रदेश में बीजेपी के बड़े आदिवासी चेहरे हैं। सीएम पद की रेस में आदिवासी समुदाय से आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय सबसे आगे माने जा रहे थे।