छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम पर लगेगी मुहर, बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई शुरू

0
112

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज नए सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है, विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव रायपुर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं, छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख अरुण साव रायपुर में भाजपा कार्यालय में मौजूद हैं, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी बैठक में शामिल होने पहुंच गए है।

आज रायपुर में दोपहर बीजेपी विधायक दल की बैठक भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शुरू हो गई है। इस बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चयन होगा, सभी बीजेपी विधायकों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

आज ही विधायकों के नेता का ऐलान हो जाएगा

छत्तीसगढ़ में सीएम चेहरे पर बीजेपी नेता नारायण चंदेल ने कहा, ‘दोपहर 12 बजे से बीजेपी विधायकों की बैठक होगी, हमारे पर्यवेक्षक यहां पहुंच गए हैं, विधायकों की राय सुनी जाएगी। उसके बाद आलाकमान फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि लगता है आज ही विधायकों के नेता का ऐलान हो जाएगा”