विकास उपाध्याय राहुल गांधी संग भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल, कहा- गांधी वाली टोपी है, मुस्कान जवाहर वाली

0
282

 

रायपुर । देश को एक करने के मकसद से राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। कन्याकुमारी से इस यात्रा की शुरुआत हुई है। राहुल गांधी की अगुवाई में शुरु हुई इस यात्रा की एक तस्वीर शेयर करते हुए रायपुर के विधायक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास उपाध्याय ने लिखा – गांधी वाली टोपी है, मुस्कान जवाहर वाली है! सरदार सा लेकर हौसला, फैलानी खुशहाली है! आइए, मिलकर कदम बढ़ाते हैं! आइए, अब एक नया भारत बनाते हैं!

राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम् से शुरू हुई, इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी जी अनेकों जगहों पर महिला एक्टिविस्ट, दलित एक्टिविस्ट, बुद्धजीवी एवं सामाजिक संस्थाओं से सीधे संवाद करेंगे। यह यात्रा लगभग 3570 कि.मी. चलेगी। इस यात्रा में देश भर के नेता एवं कार्यकर्ता अति उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेन्द्र सिंह अलवर के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय भी शामिल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here