जल चढ़ाने जा रही कांवरिया को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

0
165
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के जिले अंबिकापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जल चढ़ाने जा रही कांवरिया की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युवती की एक हादसे में मौत हो गई। देर रात बतौली इलाके में एक वाहन ने युवती को बुरी तरह से रौंदा। घटना की सूचना मिलते ही समीप थाने की पुलिस हरकत में आई और घटना की जांच में जुटी।

बता दें कि इस सड़क हादसे के बाद से ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई। शिव जी को जल चढ़ाने कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम​ किए गए। सड़क पर जगह-जगह बैरिकैट्स लगाए गए। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के समय बाइक सवार तेज रफ्तार में था और अपने वाहनों पर नियंत्रण नहीं रख पाया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।