Narendra Modi

12945/40 ....RO NO....

ओम माथुर पहुंचे राजधानी: सत्ता और संगठन में बदलाव पर बोले- जब भय घर कर जाता है तो ऐसा ही होता है

0
150

रायपुर : छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनाव और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर राजधानी रायपुर पहुँच गए है। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। मीडया ने ओम माथुर से कांग्रेस के संगठन और सरकार में हुए फेरबदल पर प्रतिक्रिया चाही। इस पर उन्होंने कहा कि जब भय पैदा होता है फेरबदल स्वाभाविक रूप से होता है। उन्होंने संभावना जताई कि अभी और भी बदलाव देखने को मिलेगा।

प्रदेश प्रभारी माथुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा पूरी ताकत से मैदान में है। आज शुक्रवार को वे घोषणा पत्र समिति के प्रमुख लोगों से चर्चा करेंगे। वही वे कल घोषणा पत्र समिति की बैठक भी लेंगे। अमित शाह के प्रदेश प्रभास कि संभावनाओं पर कहा कि उनका जल्द ही छत्तीसगढ़ दौरा होगा।