दिल्ली : आपने 5 सीटर, 6 सीटर, 7 सीटर और 8 सीटर कारों के बारे में काफी सुना होगा लेकिन शायद यह नहीं जानते होंगे कि भारत में 13 सीटर कार भी है. जी हां, 13 सीटर कार भी आती है. लेकिन, यह टाटा या महिंद्रा की नहीं बल्कि फोर्स मोटर्स की कार है. फोर्स मोटर्स की ट्रैक्स क्रूजर (Force Trax Cruiser) दो सीटिंग लेआउट- 10 सीटर (9+D) और 13 सीटर (12+D) ऑप्शन में पेश की गई है. 10 सीटर वेरिएंट में 9 पैसेंजर और एक ड्राइवर होता है जबकि 13 सीटर वेरिएंट में 12 पैसेंजर और एक ड्राइवर होता है.
सीटिंग लेआउट
13 सीटर कॉन्फ़िगरेशन वाले मॉडल में सबसे आगे एक ड्राइवर और एक पैसेंजर सीट है. दूसरी रो में तीन पैसेंजर (बैंच सीट) सीटें हैं. वहीं, सबसे पीछे की ओर आमने-सामने की दो बेंच सीटें हैं, जिनपर 4 लोग बैठ सकते हैं. यानी पीछे कुल 8 लोगों की सीट है. इस तरह से कुल 13 लोगों के लिए सीटिंग मिलती है.
वहीं, 10 सीटर कॉन्फ़िगरेशन वाले मॉडल में सबसे आगे एक ड्राइवर के साथ दो पैसेंजर सीट हैं. दूसरी रो में तीन पैसेंजर (बैंच सीट) सीटें और सबसे पीछे की तरफ आमने-सामने वाली दो बेंच सीटों पर 4 लोग के बैठने के लिए सीट है. ऐसे कुल 10 लोग बैठ सकते हैं.
इंजन और कीमत
फोर्स ट्रैक्स क्रूजर में 2596CC, BS-VI, 4 सिलेंडर, कॉमन रेल डीआई टीसीआईसी इंजन (डीजल) आता है, जो 67kW@3200rpm और 250 Nm@1400-2400rpm पावर/टॉर्क आउटपुट देता है. इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है.
इसकी कीमत लगभग 16.08 लाख रुपये से शुरू होकर करीब 18.00 लाख रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) तक जाती है. हालांकि, यह बहुत ज्यादा फीचर लोडेड नहीं है जबकि इतनी कीमत में बाजार में कई ज्यादा फीचर्स वाली कारें मौजूद हैं लेकिन वह इतनी सीटिंग कैपेसिटी के साथ नहीं आती हैं.