CM बघेल के पोते के पास पहुंची टीम मितान, आधार पंजीयन की मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

0
238
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मितान योजना की प्रदेश के सभी लोग इसका लाभ ले रहे हैं। इस योजना की चर्चा पूरे देश-प्रदेश में है। इसी क्रम में सीएम भूपेश बघेल ने भी अपनी सरकार की इस योजना का लाभ लिया है। मुख्यमंत्री बघेल ने अपने पोते का मितान योजना से आधार पंजीयन कराया है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट इस आशय की जानकारी दी।

सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘आप सबकी तरह ही आज मेरे भी घर ‘मितान’ ने पहुंचकर मेरे पौत्र का आधार पंजीयन किया है। अब सिर्फ़ एक कॉल पर इतनी सुविधाएं मिलने पर सबको सुगमता हो रही है, यह देखकर संतोष है। मितान योजना का लाभ पाने के लिए 14545 पर कॉल करें।

बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने मितान योजना की घोषणा की थी। इससे पहले ये योजना केवल 14 नगर निगमों में ही लागू थी। फिलहाल, मितान योजना का लाभ प्रदेश के सभी 44 नगर पालिकाओं में मिल रहा है।