Narendra Modi

.RO NO...12879/18

टीम इंडिया चखेगी छत्तीसगढ़िया स्वाद, विराट, रोहित, हार्दिक के लिए तैयार की गई मिलेट्स क्यूजिन

0
194

 

रायपुर । भारत और न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स रायपुर में हैं। मेहमानों का स्वागत छत्तीसगढ़िया अंदाज में न हो ये तो हो नहीं सकता। क्रिकेटर्स के लिए खाने में भी छत्तीसगढ़िया स्वाद का बंदोबस्त किए गया है। शासन की ओर से बताया गया है कि विराट, रोहित, हार्दिक जैसे देश के मशहूर क्रिकेटर्स के लिए मिलेट्स व्यंजन बनाए गए हैं।

पहली बार राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल मैच की तैयारी में रायपुर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तो पूरी तरह से तैयार है ही। मेहमान नवाजी के लिए रायपुर के होटलों में भी शानदार व्यवस्था की गयी है। खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़िया स्वाद से भी परिचय कराया जायेगा। मिलेट्स सूप और मिलेट्स स्लाद के साथ-साथ छत्तीसगढ़िया पारंपरिक स्वाद भी खाने में देखने को मिलेगा।