कलयुगी बेटे ने फादर्स डे पर ली अपने पिता की जान, टंगिया से वारकर की हत्या

0
40

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में फादर्स-डे पर बेटे ने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने पिता पर टंगिया से ताबड़तोड़ वार किए। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शादी की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।

मामला कोरबा के बालको थाना क्षेत्र का है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा भागने के फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
मृतक का नाम दिलचंद केंवट बताया जा रहा है, जो ग्राम पंचायत दोंदरो का रहने वाला था। 27 साल के बेटे अशोक केंवट ने टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर पिता को मौत के घाट उतार दिया। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया।

आरोपी केरल में रोजी मजदूरी करता था और पिता के बुलाने पर घर कोरबा आया हुआ था। दोनों आंगन में शराब पी रहे थे और नशे में धुत थे। इसी दौरान घर बनाने की बात शुरू हुई और उसके बाद शादी की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि बेटे ने पिता पर टंगिया से हमला कर दिया।

बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि दोंदरो में एक शख्स की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। आरोपी केरल भागने की फिराक में था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।