रायपुर । छत्तीसगढ़ के विधायकों का वेतन फिर से बढ़ गया है। अब हर महीने इन्हें 1 लाख 60 हजार रुपए मिलेगा। छत्तीसगढ़ में विधायकों को वर्षों से मिल रहे अर्दली भत्ते की सुविधा खत्म कर दी गई है। मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के भी वेतन भत्तों में बड़ी वृद्धि की गई है।
संशोधित कानून के मुताबिक विधायकों को हर महीने 20 हजार रुपए वेतन के तौर पर मिलने हैं। इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्र भत्ता के तौर पर 55 हजार रुपए मिलना है। हर महीने 10 हजार रुपया टेलीफोन भत्ता और 15 हजार रुपया चिकित्सा भत्ता के तौर पर मिलेगा। इसके अलावा दो हजार रुपए प्रतिदिन की दर से दैनिक भत्ता भी तय है। यह रकम मिलकर एक लाख 60 हजार रुपए होती है। पहली बार इसमें अर्दली भत्ते को शामिल नहीं किया गया है।
प्रदेश के माननीयों को मिल रहा ये वेतन किसी मल्टीनेशनल कंपनी मंे काम करने वाले वर्किंग प्रोफेशनल, कई इंजीनियरों और डॉक्टरों के मिलने वाले वेतन से अधिक है।