CG: आधार से लिंक होंगे राशन कार्ड, विधानसभा में गूंजा वीआईपी रोड गोलीकांड

0
71

रायपुर. छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड को आधार से लिंक किया जाएगा. यह बात मंत्री दयालदास बघेल ने विधानसभा में कही. वे विधायक राजश मूणत के सवाल का जवाब दे रहे थे. बीजेपी विधायक मोती लाल साहू ने राशन कार्ड की संख्या को लेकर सवाल उठाया था. इस पर मूणत ने सवाल किया था कि क्या सरकार राशन कार्ड आधार से लिंक करेगी. इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना चाहिए. और अगर इसमें अनियमितता है तो उसकी जांच होनी चाहिए. विधानसभा में वीआईपी रोड पर चली गोली पर भी सवाल किया गया.

बीजेपी विधायक धरम लाल कौशिक ने पूछा कि रायपुर के बार कल्बों में जो गोलियां चल रही हैं, शराब के नशे में लड़के-लड़कियां नाच रहे हैं, बिलासपुर में भी ऐसा ही माहौल है, इस पर लगाम लगाएंगे क्या? इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस पर लगाम लगाई जाएगी. दूसरी ओर, धरम लाल कौशिक ने शराब दुकानों से मिलने वाले राजस्व का मामला भी उठाया. उन्होंने पूछा कि वर्ष 2021-22 में 52 करोड़ 27 लाख रुपये और साल 2022-23 में केवल 24 लाख रुपये ऑनलाइन शराब बिक्री से मिले, क्या इसकी जांच कराएंगे? इस पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बिल्कुल जांच करवा देंगे. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के सुधार का मामला गूंजा.

आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार पर हुए सवाल
बीजेपी विधायक गोमती साय ने कुपोषण से मुक्ति का मामला उठाया. उन्होंने पूछा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार के लिए कौन-कौन सी योजनाएं हैं? कुपोषण से मुक्ति के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं. गर्भवती शिशुवती माता की सुरक्षा के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं. इस पर विधायक राममुनि भगत ने कहा कि जशपुर जिले में प्रसव के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है. माताओं की सुरक्षा में लापरवाही पर कार्रवाई की जाए. इस पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो कार्रवाई करेंगे.