Advertisement Carousel

बंद करनी है तो पूरे देश में बंद करो शराब, वरना तस्करी बढ़ेगी, विधायक शर्मा के बयान के बाद मचा बवाल

0
224

रायपुर । कांग्रेस के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा है कि अगर प्रभावी शराबबंदी करनी है तो उसका एक ही तरीका है कि पूरे देश में इसे बंद कर दिया जाए। अगर एक राज्य में बंद हुआ तो पड़ोसी राज्यों से तस्करी होगी। फिर उसे कौन रोकेगा?

Narendra Modi

रायपुर के बांसटाल स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा, छत्तीसगढ़ के किसी पड़ोसी राज्य में शराबबंदी नहीं है। यहां एकाएक शराबबंदी कर भी दी जाए तो उन राज्यों से अवैध शराब का आना शुरू हो जाएगा। ऐसे में शराब में मिलावट और जहरीली शराब जैसी गंभीर समस्याएं भी खड़ी हो जाएंगी। अब भाजपा की तरफ से कांग्रेस पर शराबबंदी के मुद्दे को टालने और वादा न निभाने का आरोप लगाया जा रहा है।