Advertisement Carousel

UP STF अनवर को पकड़ने आई, जेल के बाहर हो गया बवाल

0
47

रायपुर। शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढे़बर को यूपी पुलिस अरेस्ट करने रायपुर पहुंची है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल में अब तक बंद ढेबर को एसीबी कोर्ट ने जमानत दे दी थी। जैसे ही जेल से बाहर ढेबर निकला वैसे ही यूपी पुलिस ने अरेस्ट करने आ गई। UP – STF शराब घोटाला कांड के दूसरे आरोपी अरुणपति त्रिपाठी और अनवर दोनों को यूपी लेकर जाने लगी।

Narendra Modi

इतने में जेल के बाहर हंगामा हो गया। अनवर के समर्थकों और यूपी पुलिस कर्मचारियों को धक्का दे दिया। कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने अनवर को होलोग्राम केस में पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट में ले जाने के लिए आवेदन लगाया था। दरअसल नोएडा में इनके खिलाफ नकली होलोग्राम बनाकर शराब का कारोबार करने के मामले FIR दर्ज हुई थी। यूपी पुलिस के साथ हुए इस बवाल के बाद ढेबर को उसके घर वाले रायपुर के एक अस्पताल लेकर गए हैं। पुलिस इस कोशिश में है कि वो उसे यूपी, लेकर जा सके।