Tax aadha bachat jyada
Advertisement Carousel

कोलकाता डॉक्टर हत्या केस पर रायपुर एम्स के डॉक्टरों का प्रदर्शन, OPD किया बंद

0
69

रायपुर: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 8 और 9 अगस्त की दरमियानी रात एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल से लेकर पूरे देश में उबाल है. छत्तीसगढ़ में भी इस घटना को लेकर भी गुस्सा है. इस विरोध का असर छत्तीसगढ़ में भी लगातार देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को रायपुर एम्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत का विरोध किया.

Narendra Modi Tax aadha bachat jyada

ओपीडी सेवा रही प्रदर्शन के दौरान बंद
विरोध प्रदर्शन के दौरान रायपुर एम्स में ओपीडी सेवा बंद रही. हालांकि इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखा गया था. 14 अगस्त को रायपुर के मेकाहारा के जूनियर डॉक्टरों ने भी विरोध प्रदर्शन किया. जूनियर डॉक्टरों की ओर से किए गए हड़ताल से इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर ओपीडी की सेवाएं पूरी तरह से बाधित रही.

हत्या के विरोध में प्रदर्शन

इस बारे में रायपुर एम्स के कार्यकारी निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने इस घटना को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा कि, महिला ट्रेनी डॉक्टर की निर्मम हत्या की गई है. कानून और एजेंसियां दोषियों को सजा दिलाएगी. हम ऐसी उम्मीद करते हैं. रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में छत्तीसगढ़ और दूसरे राज्य के डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हत्या के विरोध में डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया है.

जानिए क्या है पूरा मामला

कोलकाता की राधा गोविंद कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी महिला डॉक्टर की लाश मिली थी. जानकारी के मुताबिक 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात तीन और डॉक्टर के साथ वो नाइट ड्यूटी पर थी. इनमें से दो डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के थे और एक ट्रेनी थी. एक कर्मचारी अस्पताल के हाउस स्टाफ से भी था. उसने उस रात इन सभी डॉक्टर और कर्मचारियों ने साथ में खाना खाया था. इसके बाद महिला डॉक्टर रात को करीब 2 बजे सोने के लिए अस्पताल के सेमिनार हाल में चली गई थी, जिसके बाद उसके साथ जघन्य घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पूरे देश में इसे लेकर विरोध जारी है.