1 करोड़ का सट्‌टा हारने के बाद रायगढ़ के कारोबारी ने सुसाइड किया, घर वाले बोले सटाेरियों को पकड़ाे

0
289
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायगढ़ । शहर के कारोबारी मयंक मित्तल ने खुदकुशी कर ली। खबर है कि ये क्रिकेट के सट्‌टे में 1 करोड़ रुपए हार गया। रकम चुका न पाने के दबाव में आकर इसने जान देदी। इस सूरत में घर वालों ने जब शवयात्रा निकाली तो हाथों में तख्तियां थी इसमें लिखा था- ‘मित्तल परिवार इंसाफ मांगता सटोरियों पर कार्रवाई चाहता’।

लोगों ने पुलिस पर क्रिकेट सट्टे पर कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए। अब लोगों ने मांग की है कि क्रिकेट बुकीज पर कार्रवाई की जाए ताकि जो मयंक मित्तल के साथ हुआ किसी और के साथ न हो।

रायगढ़ शहर मंे एक और कारोबारी ने खुदकुशी कर ली। दूसरे कारोबारी का नाम बादशाह मुनव्वर खान है। इसने बाघ तालाब चांदमारी के पास एक पेड़ पर फांसी के फंदा लगाकर खुदकुशी की। इस मामले में पुलिस ने पारिवारिक विवाद की बात कही है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि ये भी क्रिकेट सट्टे का शौकीन कारोबारी ही था।