रायपुर । RSS प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। बीते दो महीनों मंे दूसरी बार उनका छत्तीसगढ़ आगमन होने जा रहा है। खबर है कि भागवत 14 नवंबर को जशपुर और 15 नवंबर को अंबिकापुर में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
14 नवंबर को भागवत जशपुर में भाजपा नेता दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद 15 नवंबर को अंबिकापुर में संघ के बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां संघ की यूनिफॉर्म में बड़ी तादाद में स्वयं सेवक प्रदेशभर से जुटेंगे।