राहुल गांधी पहुंचे रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया स्वागत, युवाओं से संवाद के बहाने केंद्र पर करेंगे वार

0
158

रायपुरः राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। रायपुर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पहुंचकर स्वागत किया। यहां से राहुल गांधी सभा स्थल के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांसद राहुल गांधी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। रायपुर में सांसद राहुल गांधी राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे।

प्रदेश की राजधानी रायपुर में राहुल गांधी प्रदेशभर के युवाओं से संवाद करेंगे। युवाओं को रायपुर लाने के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं। रैली में भारी भीड़ को देखते हुए नवा रायपुर में मेला ग्राउंड पर सुरक्षा व्यवस्था के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं।