छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, जनसभा को करेंगे संबोधित

0
117

रायपुर: राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. इस बार राहुल दो दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे और चुनाव प्रचार करेंगे. छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए राहुल गांधी प्रचार करेंगे. राहुल गांधी भानुप्रतापपुर पहुंच गए हैं. यहां जनसभा के बाद वह कोंडागांव जाएंगे. रविवार को रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव और कवर्धा में चुनावी सभा करेंगे.

छत्तीसगढ़ में राहुल:

कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में राहुल गांधी चुनावी सभा करने पहुंचे. राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत मौजूद हैं. मंच में कांकेर जिले के तीनों विधानसभा के प्रत्याशी भी मौजूद हैं.

कोंडागांव में राहुल गांधी करेंगे बड़ी सभा:

इसके बाद कांग्रेस नेता कोंडागांव जाएंगे. जहां फरसगांव में राहुल की आम सभा होगी. रविवार को राहुल गांधी की बड़ी सभा छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव में होगी. इस दौरान राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं.