रायपुर। सेंट्रल जेल में कैदियों की मौत हो रही है। बीते एक सप्ताह में दो कैदियांे की जान चली गई। ताजा मामला शुक्रवार की रात का है। यहां अचानक एक कैदी के सीने मंे दर्द उठा और उसकी मौत हो गई। जेल प्रबंधन घटना की न्यायिक जांच की बात कह रहा है मगर कैदियों में इन मौतों की वजह से तनाव का माहौल है।
जेल के अधीक्षक उत्तम पटेल ने बताया “विचाराधीन कैदी प्रदीप चौधरी रोजाना व्यायाम करता था। उसने सीने में दर्द होने की जानकारी जेल प्रशासन को दी। जेल प्रशासन ने उसे जेल के अस्पताल में जांच के लिए भेजा। डॉक्टर ने दर्द का इंजेक्शन दिया। जिसके बाद वह अस्पताल में ही लेटा रहा और उसकी मौत हो गई।
इससे पहले बीते 9 अगस्त को महेंद्र नाम के कैदी की मौत हो गई। उसने जेल के अस्पताल वार्ड में कमीज से खुदकुशी कर ली थी। बताया गया कि वाे मानसिक रूप से परेशान था।
how can i get generic clomid tablets can i get clomid without a prescription can i purchase clomid without rx get clomiphene without insurance clomid order get generic clomiphene prices cost cheap clomid prices
More posts like this would make the blogosphere more useful.
The thoroughness in this break down is noteworthy.
zithromax cost – order floxin 400mg online cheap order metronidazole generic
domperidone over the counter – flexeril order online buy flexeril generic