कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और एक्टर प्रभुदेवा फिलहाल सातवें आसमान पर हैं। वह फिर से पिता बन गए हैं, ये उनकी दूसरी पत्नी हिमानी के साथ उनकी पहली संतान है, जिनसे उन्होंने 2020 में शादी की। इस बात की पुष्टि करते हुए प्रभु ने कहा, ‘हां! ये सच है। मैं इस उम्र यानी 50 साल में फिर से पिता हूं। मैं बहुत खुश और अब खुद को पूरा महसूस कर रहा हूं।’
इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि Prabhu Deva के परिवार में यह पहली लड़की पैदा हुई है। पिछली शादी से प्रभु के तीन बेटे थे। बेटी के आगमन पर खुशी से भरे प्रभु अधिक से अधिक समय घर पर बिताना चाहते हैं।
परिवार में बेटी का स्वागत
उन्होंने ये भी कहा, ‘मैंने पहले ही अपना काम का बोझ कम कर दिया है। मुझे लगा कि मैं बहुत ज्यादा काम कर रहा हूं, बस इधर-उधर भाग रहा हूं। मेरा काम हो गया। मैं अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं।’
प्रभु देवा का करियर
प्रभु अपना समय मुंबई और चेन्नई के बीच बिताते हैं। दोनों शहरों में एक डायरेक्टर और एक्टर के रूप में उनका शानदार करियर रहा है। एक कोरियोग्राफर के रूप में उनका कहना है कि जब तक कुछ बड़ा सामने नहीं आता, तब तक वह इसे आसानी से लेना चाहते हैं।