भिलाई हिंदू संगठन के लोगों पर पुलिस ने बरसाई लाठी, अंडर ब्रिज शुरू न करने पर बवाल

0
269

दुर्ग। एक अंडर ब्रिज को लेकर भिलाई में बवाल हो चुका है। कुछ संगठन के लोगों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं हैं इसके बाद से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। दरअसल मामला रायपुर नाका पर बने ब्रिज को शुरू किए जाने से जुड़ा है। गुरुवार को इस ब्रिज को शुरू करने पार्षद अरुण सिंह आम जनता को लेकर पहुंच गए।

पार्षद के साथ गुरुवार को हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता अंडर ब्रिज खोलने के लिए पहुंचे थे। अंडर ब्रिज को जबरदस्ती खोलने को लेकर पुलिस बल और हिंदू युवा मंच के लोगों के बीच जमकर झूमा झटकी हुई। पुलिस के लाठी भांजने से मामला इतना बिगड़ गया कि युवाओं ने आक्रोश में आकर वहां रखी गईं कुर्सियों को तोड़ दिया। लोगों ने अंडर ब्रिज के सामने का बैरिकेड्स तो तोड़ दिया, लेकिन उसके बाद लोहे से वेल्डिंग करके बनाए गए अवरोध को नहीं तोड़ सके। एक पुलिस अधिकारी समेत आम लोगांे को भी चोटें आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here