Advertisement Carousel

अब भगवा रंग में वंदे भारत ट्रेन, फीचर्स में भी कई बदलाव, देखिए पहली झलक

0
167

भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत अब जल्द ही आपको नए रंग-रूप में दिखाई देगी. अभी तक देश में चल रहीं वंदे भारत ट्रेनों का रंग सफेद और नीला है. अब इसके रंग में बदलाव देखने को मिलेगा. रेलवे की चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा बनाई गई नई 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नारंगी (भगवा) और ग्रे रंग की है. इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन में लगे चीते के लोगों में बदलाव किया गया है. साथ ही इसके फीचर्स में करीब 25 बदलाव किए गए हैं, जिसकी जानकारी रेलवे ने पहले ही शेयर कर दी थी. नारंगी रंग की इस वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल हो चुका है. जल्द ही रेलवे इसके परिचालन पर फैसला लेगा. माना जा रहा है भविष्य में लॉन्च होने वंदे भारत ट्रेन को इसी रंग में लाया जाएगा.

Narendra Modi

पहले से आरामदायक होंगी सीटें

वंदे भारत ट्रेन के रंग के अलावा इसके फीचर्स में भी बदलाव किया गया है. सीट को पहले से अधिक आरामदायक और गद्देदार बनाया गया है. वॉशबेसिन की गहराई बढ़ाई गई है. सीट का रिक्लाइनिंग ऐंगल बढ़ाया गया है. चार्जिंग पॉइंट को भी सुव्यवस्थित किया गया है. एग्जिक्यूटिव कार में सीट का कलर लाल से सुनहरा नीला किया गया है. ड्राइविंग ट्रेलर कोच में व्हीलचेयर के लिए सिक्योरिंग पॉइंट दिया गया है. टॉयलेट्स में लाइट 1.5 से बढ़ाकर 2.5 वॉट की गई.

इसके अलावा पर्दों को ज्यादा मजबूत और कम ट्रांसपेरेंट बनाया गया है. टैप में पानी के बहाव को बेहतर किया गया है. एग्जीक्यूटिव चेयरकार की लास्ट सीटों के लिए भी मैगजीन बैग्स दिए गए है. टॉयलेट हैंडल फ्लेक्सिबल किया गया है. ओवरऑल ट्रेन कलर की तरह टॉयलेट पैनल का भी कलर किया गया है. इमरजेंसी के लिए हैमर बॉक्स कवर को बेहतर किया गया है. इमरजेंसी टॉक बैक यूनिट को बॉर्डरलैस किया गया और रंग को पैनल के कलर से मिलाया गया है. एयरोसोल फायर डिटेक्शन और सप्रेशन सिस्टम लगाया गया है.

वंदे भारत ट्रेन में कुल मिलाकर हुए 25 बदलाव

साथ ही बेहतर एसी के लिए एयर टाइटनेस को बढ़ाया गया है. FRP पैनल के मोडिफाइड पैनल लगाए गए हैं. ड्राइवर का डेस्क यूनिफॉर्म के कलर का किया गया. ऊंचे पेंटोग्राफ लगाए गए है. अपर ट्रिम पैनल को बेहतर किया गया है. ड्राइवर के कंट्रोल पैनल में इमरजेंसी स्टॉप पुश बटन को इंटरचेंज किया गया है. फायर एक्सटिंग्विशर के लिए झुका हुआ ट्रांसपेरेंट दरवाजा लगाया गया ताकि आसानी से दिखाई दे सके. कुल मिलाकर नए रंग के वंदे भारत ट्रेन में 25 बदलाव किए गए हैं.