Advertisement Carousel

मंत्री प्रेम साय बोले- मेल कराती मधुशाला, खराब सड़कों से कम होते हैं हादसे

0
236

अंबिकापुर । वाड्रफनगर के नशा मुक्ति कार्यक्रम में मंत्री प्रेम साय टेकाम को बतौर अतिथी बुलाया गया था। नशे से लोगों को दूर रखने के भाषण में कहने लगे ‘मंदिर-मस्जिद झगड़ा कराते, मधुशाला एक कराती है। हरिवंश राय बच्चन की इन लाइनों का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा- कुछ दिन पहले शराब को लेकर एक बैठक हुई थी लोगों ने इसके नुकसान भी गिनाए और फायदे भी। ये बात तो है कि शराब सबको एक करा देती है।

Narendra Modi

इसके बाद मंत्री मंच से नीचे उतरे तो मीडियो के सवालों का जवाब देने लगे। पत्रकारों ने अंबिकापुर-वाराणसी रोड की जर्जर हालत का मुद्दा उठाया। पत्रकारों के सवाल पर मंत्री जी ने कहा कि खराब सड़क के कारण सड़क हादसे कम होते हैं। जब सड़क चकाचक बन जाती है, तो हादसे बढ़ जाते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि जर्जर सड़क को बनवाने के लिए उनके पास मांग की जाती है तो वह देखेंगे।