रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सचिन तेंदुलकर सहवाग जैसे खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे।
रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में इस क्रिकेट सीरीज के मैच खेले जाएंगे। 10 सितंबर से शुरू हो रही है क्रिकेट सीरीज 1 अक्टूबर तक चलेगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक रायपुर में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे ।
पिछले साल भी रायपुर में इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था इसमें श्रीलंका बांग्लादेश इंग्लैंड साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज जैसे देशों की टीमें खेलती हैं।
उन देशों के रिटायर हो चुके सचिन की तरह लेजेंड क्रिकेटर टीम मैदान पर उतरती है यह क्रिकेट सीरीज सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए आयोजित की जाती है।