Advertisement Carousel

गर्लफ्रैंड को मारने के बाद बोला प्रेमी नशीली सिरप पीकर किया था कांड, दुर्ग SP को दुकान का पता भी बताया

0
164

दुर्ग। एक युवक ने अपनी ही प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। उसने चाकू से गर्लफ्रैंड पर कई वार किए और उसकी जान ले ली। जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि बदमाश ने नशीली सिरप पी रखी थी। उसने खुद बताया कि उसने कोरेक्स(नशीली दवा) पी थी। उसने यह भी बताया कि कोरेक्स पीने के बाद दुनिया रंगीन दिखने लगती है।

Narendra Modi

आरोपी ने बताया कि दुकान से सब्जी काटने वाला चाकू लिया था। प्रेमिका के ऊपर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या करते वक्त उसने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा था कि तू मेरी नहीं हो सकी तो मैं तुझे किसी और की नहीं होने दूंगा। इसके बाद नाबालिग लड़की और उसकी बहन पर कई वार किए थे।

उधर, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने प्रेस वार्ता में हत्या के आरोपी महेश यादव से पूछा कि कोरेक्स तो प्रतिबंधित दवा है फिर बिना प्रिस्क्रिप्शन के उसे कैसे मिल गई। इस पर महेश ने बताया कि सुपेला रावण भाठा स्थित गुप्ता मेडिकल स्टोर से वह 100 रुपए में कोरेक्स खरीदकार पीता है।