रायपुर में आईटी रेड, सुबह-सुबह कारोबारियों के घर पहुंच गए दर्जनों अफसर

0
293
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच और छापों के बीच एक बार फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी) की एंट्री हुई है. जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक आईटी की कई टीमों ने बुधवार सुबह राजधानी रायपुर व रायगढ़ में कई उद्योगपति और कारोबारियों के यहां छापा मारा है. राजधानी में उद्योग भवन के पास, शंकर नगर, अवंती विहार और चौबे कॉलोनी में छापे की जानकारी है. यहां कुछ कारोबारियों के अलावा बिल्डर व उनके सीए के यहां और रायगढ़ में सालासर स्टील ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर छापे की खबर है.