रायपुर । रायपुर में अवैध इमारतें बनाने वालों के लिए खुशखबरी है। रायपुर निगम ऐसे कंस्ट्रक्शन को नियमित करने का अभियान चला रहाा है। इसके लिए कुछ लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। अन्य लोग रायपुर के निगम मुख्यालय के नगर निवेश विभाग में इस हेतू संपर्क कर सकते हैं।
नगर निगम की तरफ से कहा गया है कि – छग अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण अधिनियम 2022 के तहत रायपुर नगर निगम ने नोटिस सभी अवैध निर्माणकर्ताओं को नियमितीकरण की प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण हेतु छ.ग. अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण अधिनियम विधेयक 2022 लाया गया है। जिसमें नगरीय निकाय एवं निवेश क्षेत्र में अनाधिकृत विकास का नियमितिकरण किया जाना है। नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण हेतु सभी अवैध निर्माणकर्ताओं को आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करके नियमितीकरण की प्रक्रिया में भाग लेने हेतु सूचना बाबत नोटिस दी गई है, जिसमें आवेदकगण आवश्यक दस्तावेजों का संकलन कर मानचित्र तैयार कराकर गणना के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा।